बुधवार, 8 जनवरी 2014

"द लाउडेस्ट वॉयस इन द रूम"

न्यूयार्क। 
फॉक्स न्यूज़ चैनल के न्यूज़ चीफ द्वारा अपनी महिला सहकर्मी को सेक्स के बदले रुपए ऑफर करने का मामला सामने आया है। फॉक्स न्यूज़ चीफ रोजर एल्स ने एक महिला कर्मचारी को हर सप्ताह सेक्स के बदले 100 डॉलर ऑफर किए थे। यह खुलासा जल्द आ रही पुस्तक "द लाउडेस्ट वॉयस इन द रूम" में किया गया है। पुस्तक रेंडम हाउस द्वारा 21 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। न्यूयार्क मैगजीन के कं. ट्रिब्यूटिंग एडिटर गैबरियल शेरमन द्वारा लिखी गई यह पुस्तक दावा करती है कि इसमें फॉक्स न्यूज़ के बेहद विवादास्पद घटनाओं को शामिल कि या गया है।
शेरमन ने पुस्तक के लिए 600 लोगों का इंटरव्यू लिया है जो कि एल्स को जानते हैं जिनमें से सौ से ज्यादा फॉक्स न्यूज़ में काम करने वाले लोगों के हैं। पुस्तक में एक पूर्व कर्मचारियों ने उनके दबंग और गुस्से से भरे व्यवहार की चर्चा की है। पुस्तक में एक टीवी प्रोडयूसर रेंडी हरिसन ने बताया कि जब मैं एनबीसी में 1980 में एल्स के साथ मेरी सैलरी पर बात कर रही थी तो उन्होंने मुझे सौ डॉलर हर सप्ताह सेक्स के बदले देने की बात कही थी। एल्स ने उस महिला से कहा था कि वे सप्ताह में 100 डॉलर देंगे और उसके बदले में उसका मन होगा तब उससे सेक्स करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्स न्यूज ने उसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से मना कर दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें