क्या आप जानते हैं, शाम को फूलों पर बैठी हुई मधुमक्खियाँ बूढ़ी मधुमक्खियाँ होती हैं।
मधुमक्खियों से जुड़ी कुछ और बातें:
मधुमक्खियां आमतौर पर अंडाकार आकार की होती हैं और इनका रंग सुनहरा-पीला और भूरे रंग की पट्टियों वाला होता है.
मधुमक्खियां संघ बनाकर रहती हैं और हर संघ में एक रानी, कई सौ नर, और बाकी श्रमिक होते हैं.
मधुमक्खियां नृत्य के ज़रिए अपने परिवार के सदस्यों को पहचानती हैं.
मधुमक्खियां लीची, कॉफ़ी, और कोको जैसे फूलों के परागण में अहम भूमिका निभाती हैं.
मधुमक्खियां चीनी की चाशनी खाना पसंद करती हैं.
मधुमक्खियां अक्टूबर से दिसंबर के बीच अंडे देती हैं.
मधुमक्खियां ज़्यादातर तभी हमला करती हैं जब उन्हें खतरा महसूस होता है.
मधुमक्खियां विषैला डंक मारती हैं.