बुधवार, 11 दिसंबर 2013

ऐतिहासिक चित्रों की नीलामी 19 को

मुंबई। 
नीलामी गृह "क्रिस्टी" भारतीय चित्रकारों की उन कलाकृतियों की भारत में ही नीलामी करेगी जिन्हें "राष्ट्रीय सम्पदा" माना जाता है। नीलामी का आयोजन मुम्बई में 19 दिसंबर को किया जाएगा। "क्रिस्टी" के एक प्रवक्ता ने नीलामी का आयोजन भारत में करने का यह कारण बताया है कि भारतीय संग्रहकर्ता "क्रिस्टी" द्वारा आयोजित कई अंतर्राष्ट्रीय नीलामियों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
मुम्बई में रवीन्द्रनाथ टैगोर, अबनीन्द्रनाथ टैगोर, गगनेंद्रनाथ टैगोर, नंदलाल बोस, जामिनी रॉय और अमृता शेरगिल जैसे चित्रकारों के 83 चित्रों की नीलामी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें