शनिवार, 7 सितंबर 2013

महाचकला में पैगम्बर मुहम्मद के स्मृतिचिन्हों की प्रदर्शनी

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी से पैगम्बर मोहम्मद के 40 स्मृति-चिन्ह तीन विमानों से रूस के दगिस्तान प्रदेश की राजधानी महाचकला पहुँचे हैं । इन स्मृति-चिन्हों की महाचकला में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इन स्मृति-चिन्हों में पैगम्बर के रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीज़ें, उनके बर्तन, उनके बाल और वह कफ़न भी है, जिसे पहनाकर उन्हें दफ़नाया गया था। इसके अलावा सऊदी अरब से 50 इस्लामी विद्वान भी महाचकला आए हैं, जिनमें पैगम्बर मोहम्मद के सम्बन्धी भी हैं।
इन वस्तुओं का संरक्षण और देखभाल दगिस्तान के गृह-मंत्रालय के साथ-साथ सऊदी अरब के प्रतिनिधि करेंगे। अली अलियेव खेल परिसर में पैगम्बर मोहम्मद की इन वस्तुओं के दर्शन किए जा सकेंगे। महाचकला के बाद इन वस्तुओं का प्रदर्शन अन्य शहरों में भी किया जाएगा।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें