बुधवार, 30 अप्रैल 2025

अक्षय तृतीया पर कांची कामकोटि पीठम में एक नए युग की शुरुआत

 




अक्षय तृतीया पर कांची में एक नए युग की शुरुआत, इसके वेद, विद्या और वैद्य सेवाओं ने पिछली शताब्दी में भारत के विकास के विभिन्न आयामों को बदल दिया है। आदि शंकर द्वारा स्थापित 2,500 से अधिक वर्ष पुराने मठ, कांची कामकोटि पीठम में उत्सवों का माहौल है। पीठम के 71वें शंकराचार्य का अभिषेक मठ की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है। 


70वें शंकराचार्य श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल के शिष्य, इस अखंड वंश में मठ के 71वें शंकराचार्य होंगे। 


आज सुबह कामाक्षी मंदिर में कांची मठ के शिष्य स्वेकार समारोह में वर्तमान आचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामी ने पीठम के लिए 71वें आचार्य का अभिषेक किया और नए आचार्य का नाम #सत्य_चंद्रशेखरेंद्र_सरस्वती रखा।


नए आचार्य को उनके गुरु विजयेंद्र सरस्वती ने दंड दिया।

#Kanchi #KanchiKamakotiPeetam #SatyaChandrasekharendraSaraswathi

2 टिप्‍पणियां:

  1. ❤️ "जब मज़हब ज़िंदा था, तब मोहब्बत मर गई थी..."
    पढ़िए बिहार-बंगाल विभाजन के दौरान की एक सच्चाई से सटी प्रेम कहानी, जो धर्म की दीवारों से टकरा कर टूट गई।
    👉 https://sarjakamit.blogspot.com/2022/12/story.html
    #HindiKahani #PremKahani #SarhadKePaarPrem #BiharBengalPartition #BloggerHindi


    जवाब देंहटाएं