रविवार, 31 मई 2015

एड्स पीडि़तों के लिए निकिता सिंह का नया उपन्यास ऑफ्टर ऑल दिस टाइम

नई दिल्ली/ न्यूयॉर्क। निकिता सिंह का नया उपन्यास ऑफ्टर ऑल दिस टाइम आ रहा है। अपने पिछले छह उपन्यासों में प्रेम संबंध और रिश्तों का तानाबाना बुनने के बाद 24 वर्षीय लेखिका निकिता सिंह इसी तरह के विषय पर नया गल्प लेकर आ रहीं हैं।
पेंगुइन रैंडम हाउस की लोकप्रिय कहानीकारों में गिनी जाने वाली निकिता न्यूयॉर्क से रचनात्मक लेखन की पढ़ाई कर रहीं हैं। उनकी नयी पुस्तक ‘ऑफ्टर ऑल दिस टाइम’ आई है।
निकिता अपने उपन्यास में महिला किरदारों को प्रभावशाली तरीके से पेश करती हैं लेकिन पुरष विरोधी होने से भी बचती हैं।
उनकी नयी पुस्तक इस बात को बयां करती है कि एचआईवी से ग्रस्त लोग किस तरह प्रेमपूर्ण जीवन जीते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें