सोमवार, 11 अगस्त 2025

सिविक सेंस जब तक नहीं आयेगा, तब तक इसी तरह दुत्कार जाते रहेंगे


 भारत के लोग हर जगह शोर मचाते हैं कि उनके लोग सभी बड़ी से बड़ी तकनीकी कंपनियों में छाये हुए हैं, वह सिलिकॉन वैली के रीढ़ हैं, वह अमेरिका से लेकर यूरोप तक सबसे अधिक कमाई वाले लोग हैं, उनके बच्चे सबसे अच्छी डिग्री लेने वाले लोग हैं, बावजूद उसके उनको जो सम्मान मिलना चाहिए, वह नहीं मिलता। 


भारत के लोगों को दुनिया में तब तक सम्मान नहीं मिलेगा जब तक उनको कुछ आधारभूत सउर नहीं होगा, बेशऊर आदमी को दुनिया में सम्मान मिलना भी नहीं चाहिए। भारत के लोगों के अंदर साफ़ सफ़ाई, व्यवस्थित रहने का ढंग, सिविक सेंस जब तक नहीं आयेगा, वह इसी तरह दुत्कार जाते रहेंगे। 

हर शहर के एक दो क्षेत्रों को छोड़ दिया जाय, गंदगी गोबर कूड़ा कीचड़ प्लास्टिक फैला हुआ मिलता है। हर चौराहा चाहे वह नया ही क्यो न बने, बिलकुल उस से सटकर दुकानें खोल दी जाती हैं, फिर वही गाड़ियाँ खड़ी हो जाती हैं, ई रिक्शा, टेम्पो से लगाए बस तक वाहन सवारी भरती हैं, पूरे शहर का ट्राफिक बर्बाद हो जाता है। कोई नेशनल हाइवे हो और शहर से गुजरता हो तो बिलकुल उसी के सामने दुकानें, प्रतिष्ठान खोल दिया जाता है, कोई सरकारी अथारटी भी यह नियम नहीं बना रही की सड़क जो की किसी भी राष्ट्र की धमनी होती हैं उसे ऐसे ब्लॉक नहीं किया जा सकता। देश में बहुत बड़ी मूक क्रांति हुई, हाथ से चलने वाले रिक्शे मात्र सात आठ साल में समाप्त हो गये और उनका स्थान ई रिक्शे ने ले लिया लेकिन किसी भी संस्था संगठन पार्टी, सिविल सोसाइटी से लगाए आम नागरिकों तक को यह नहीं लगा कि वह इन लोगों को यह शऊर सिखाए कि सड़क पर कैसा व्यवहार करना है? चौराहे पर यह सैकड़ों की संख्या में खड़े होकर जाम न लगाए इसका इंतज़ाम हो। 

आज़ तक आम नागरिकों ने भी मुद्दा नहीं उठाया कि हर बड़े चौराहे के सौ मीटर दूरी पर सरकार ज़मीन अधिग्रहण करे और सवारी उठाने की अनुमति केवल वहीं रहें। पुराने से पुराने रेस्टोरेंट, मिठाई के दुकान, जूस के दुकान खुले हैं, चाय नाश्ते की दुकान हैं, लेकिन न ग्राहकों की यह माँग है कि वह साफ़ सुथरा हो, कालिख से मुक्त हो, मक्खी वहाँ न भीनके। फिर लोग कहते हैं कि विदेश के लोग भारत के खाने पीने की दुकानों का गंदा गंदा वीडियो बनाकर बदनाम करते हैं। वह बदनाम नहीं करते, केवल आईना दिखाते हैं। तमाम इंस्टाग्राम और रील के माध्यम से पुराने पुराने प्रतिष्ठानों के वीडियो आते हैं, वह सब रोज के लाख लाख रुपया कमाते हैं लेकिन कोई यह नहीं कहने वाला है की इतनी गंदगी क्यों फैलाए रहते हो? 

लोग घर बनवाते हैं लेकिन एक इंच ज़मीन नहीं छोड़ते फिर सड़क पर स्लोप बनवाते हैं कि गाड़ी चढ़ाने की व्यवस्था हो, पूरी बेशर्मी से इस क़ब्ज़ेबाज़ी को अपना अधिकार समझते हैं। अच्छे से अच्छे कालोनी में करोड़ों का घर बनता हैं लेकिन सामने नाला खुला रहता है और इन्हें उससे दिक्कत भी महसूस नहीं होती। यह जीवन की सामान्यता बनी हुई है। कुत्ता पाल लेंगे लेकिन उसे सुबह सुबह हगाने जायेंगे दूसरे के घर के सामने। भला हो मोदी जी का जिन्होंने कम से यहाँ के लोगों को हगना सीखा दिया वरना कई जगहों पर तो निकलना मुश्किल था। लोग गरीब हैं, मैं उनकी ग़रीबी से संवेदनशीलता रखता हूँ लेकिन इतना भी क्या बेसउर होना कि दो दो दिन बच्चों की नाक भी पानी से साफ़ नहीं करना? उनके कपड़े पाँच पाँच दिन एक ही पहना कर रखना? 

सड़क पर चलेंगे तो नियम नहीं मानना, नशा भी ऐसा सीखा की देखने मे भी गंदे दिखते हैं, फिर गुटखा खा खाकर सड़क, ऑफिस, घर से लगाये लिफ्ट तक गंदा करते है। उसके बाद बीमारी भी गंदी होती है। खाना खायेंगे तो बहुत जगह मक्खी भिनकते रहना सामान्यता बनी हुई है। घर बनवायेंगे तो बाथरूम और टॉयलेट इतने कम जगह में बनवायेंगे की मानो वह कोई बहुत महत्वपूर्ण चीज नहीं है। कुल मिलाकर साफ़ सफ़ाई सबसे पीछे छूटा हुआ है। अच्छे कमाई करने वाले लोग भी अपने घर में एक एक बेडशीट, तकिये का कवर इतने इतने दिन तक इस्तेमाल करते हैं कि उसमें तेल की इतनी मोटी परत बन जाती है कि पूछिए ही नहीं। कूड़ा निकालेंगे तो घर के बाहर फेक देंगे। कार से चलते हुए प्लास्टिक, चिप्स की पन्नी कहीं भी फेंक देंगे। सुंदर से सुंदर तालाब हो, झील हो, झरना हो सब प्लास्टिक, बोतल आदि से भरे मिलते हैं। कोई सौंदर्य बोध नहीं, कोई रचनात्मकता नहीं। 

बिना सौंदर्य बोध, रचनात्मकता, व्यवस्थित रहने की चाह, सुंदरता के भारत के लोगों को कभी दुनिया में सम्मान नहीं मिल सकता, चाहे आपके पास कितना पैसा हो या कितनी बड़ी डिग्री हो। सिविक सेंस विहीन समाज कभी सम्मान नहीं पा सकता, इसलिए यह मुद्दा भी हमारे दृष्टि में होना चाहिए। इस विषय में हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम ने इसे कभी समस्या माना ही नहीं और हम गंदगी में रहना एक सामान्यता मान चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें