विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, 'मेरे ख्याल से जितने लोगों को यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में आरक्षण का फायदा मिल रहा है, मुझे नहीं लगता कि 10-20% से ज्यादा वाकई उसके लिए योग्य होते हैं।' हाल में चल रहे आईएएस पूजा खेड़कर के मामले पर उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण नीतियों की खामियों का गलत फायदा उठाकर लोग यूपीएससी क्रैक कर रहे हैं।
OBC और EWS आरक्षण में बेहद बारीक पेंच
दिव्यकीर्ति ने कहा, 'ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण में कितने बारीक पेंच हैं, अगर आप सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे। नियम ये है कि अगर आप ओबीसी से हैं, लेकिन क्रीमी लेयर में हैं, तो आपको जेनरल माना जाएगा। लेकिन लोगों को इससे बचना होता है।
एक रूल ये है कि अगर आपके पिता या मां क्लास 1 जॉब में हैं तो आप ओबीसी नहीं हो सकते, आप क्रीमी लेयर में चले जाते हैं। आपके दोनों पैरेंट्स ग्रुप बी में हैं तो भी नहीं हो सकते। लेकिन ग्रुप सी, ग्रुप डी में हैं, इनकम चाहे 8 लाख से ज्यादा हो तो भी आप ओबीसी में रहते हैं। अब एक खेल खेला गया कि कृषि से होने वाली आय की गिनती नहीं होगी। बहुत सारे सिविल सर्वेंट जो करप्शन का रास्ता चुनते हैं वो एग्रीकल्चर इनकम दिखाते हैं। बड़े पैमाने पर।
यूपीएससी परीक्षा में ओबीसी आरक्षण के लिए कैसे होता है खेल?
अब पेंच ये है कि ओबीसी में जो कैंडिडेट है उसकी अपनी इनकम नहीं गिनी जाती। केवल पैरेंट्स की गिनी जाती है। जबकि ईडब्ल्यूएस में सबकी काउंट होती है। एक उदाहरण लेते हैं-
मान लीजिए मेरे पिता IAS ऑफिसर हैं, दो साल में रिटायर होने वाले हैं। मैं ओबीसी में हूं। लेकिन मेरे पिता क्लास-1 जॉब में हैं तो मुझे आरक्षण नहीं मिलेगा। उन्होंने खूब पैसा कमा लिया है। इतना कि जीवनभर काम चल जाएगा। कई बिल्डिंग्स खरीद ली हैं, किराया हर महीने लाखों में आता है। मुझे आईएएस बनना है। मैंने पापा से कहा कि जेनरल से नहीं बन पाऊंगा, ओबीसी से बनना है, आप सपोर्ट करो। आप रिजाइन कर दो। उन्होंने रिजाइन कर दिया। अब मुझपर ये सीमा लागू नहीं होती कि मेरे पिता ग्रुप 1 जॉब में हैं।
लेकिन अब उनकी प्रॉपर्टी/ आय की सीमा लागू होगी। अब मेरे पैरेंट्स अपनी सारी प्रॉपर्टी गिफ्ट डीड से मेरे नाम कर देंगे। अब उनकी इनकम साल की 6 लाख रह गई, मेरी महीने की 60 लाख। लेकिन ओबीसी आरक्षण के लिए मेरी इनकम क्राईटीरिया नहीं है। तो अगर मैं हर महीने 50 लाख भी कमा रहा हूं, जब मैं यूपीएससी परीक्षा दूंगा, मुझे ओबीसी आरक्षण का फायदा मिलेगा। ऐसे कम केस हैं, लेकिन मैं वास्तव में ऐसे लोगों को जानता हूं जिन्होंने ये किया है।
IAS IPS बनने के लिए EWS आरक्षण में खेल कैसे होता है?
EWS में तो खेल और अलग तरीके से चलता है। उसमें नियम ये है कि पूरे परिवार की आय गिनी जाती है, लेकिन सिर्फ पिछले एक साल की। ईडब्ल्यूएस में तो रिजाइन करने की जरूरत भी नहीं होती। ये और आसान है। इसमें नियम है कि-
आपकी कृषि योग्य भूमि 5 एकड़ से ज्यादा न हो।
घर 1000 फीट से ज्यादा बड़ा न हो।
अगर प्लॉट है नोटिफाइड में तो 100 गज, अन-नोटिफाइड में है तो 200 गज से ऊपर न हो।
8 लाख से ऊपर पारिवारिक आय न हो। परिवार मतलब- माता पिता, मेरे भाई-बहन (18 साल तक की उम्र के), पति या पत्नी और बच्चे (18 की उम्र तक)।
हमारे देश में कम से कम 80% से ज्यादा लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, जहां सैलरी/ इनकम का पता नहीं चलता। आय कम दिखाना आसान है। जिस साल आपने अपनी आय 8 लाख से कम दिखा दी, आपके बच्चे अगले साल EWS Reservation के योग्य हो जाते हैं। यहां क्लास-1, क्लास-2 से मतलब नहीं है, सिर्फ पैसे नहीं होने चाहिए।
मैं ऐसे परिवारों को जानता हूं जिनके पास बहुत जमीन थी। उन्होंने 4.9 एकड़ छोड़कर बाकी सब बेच दी या किसी और के नाम पर कर दी। क्योंकि सीमा 5 एकड़ की है। 1000 फीट के फ्लैट की रजिस्ट्री ऐसे करवा ली कि 990 फीट है। पति-पत्नी दोनों कमाते हैं, जिनकी इनकम मिलाकर 1 लाख है। इनमें से एक मेंबर 8 या 9 महीने की मेडिकल लीव (Leave Without Pay) ले लेगा। अब उस साल के ITR में दोनों की सालभर की इनकम 7.90 लाख रुपये आई। उनका बच्चा यानी कि कैंडिडेट अगले यूपीएससी अटेंप्ट में ईडब्ल्यूएस आरक्षण के तहत आ जाता है।
यहां तक मामले हैं, जो बच्चे खुद सिविल सर्वेंट हैं, वो भी ईडब्ल्यूएस में आते हैं। कैसे? मान लीजिए उसकी सैलरी 70 हजार है। लेकिन उसे यूपीएससी क्रैक करना है या हाई रैंक के लिए फिर से परीक्षा देनी है। अब वो 4 महीने की छुट्टी लेगा। ऐसे इसकी और मां या पिता की इनकम मिलाकर 7.90 लाख बन गई। सिर्फ ITR के आधार पर ये फैसला होता है। वो भी सिर्फ पिछले साल के। यानी जब भी जिंदगी में EWS बनना हो, आपको सिर्फ उससे पिछले साल में अपनी इनकम 8 लाख से कम करनी है। बस आपको नौकरी में आरक्षण का फायदा मिल जाता है।